फिरोजाबाद। सर्व सखी स्वाभिमान परियोजना एवं महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत किशोरियों व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु कोमल फाउंडेशन एवं इण्डियन डेवलपमेंट फाउंडेशन मुम्बई के सहयोग से सृष्टि महिला प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारम्भ सुदामा नगर में किया गया। शविर में करीब 25 किशोरियों एवं महिलाओं को 90 दिवसीय सिलाई का प्रशिक्षण दिलाया जायेगा।
सृष्टि महिला प्रशिक्षण केद्र का शुभारम्भ महिला थाना प्रभारी सुषमा सिंह एवं थाना उत्तर की उप निरीक्षक अलवीना पठान द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवासर महिला थाना प्रभारी सुषमा सिंह ने कहा कि हमारी बेटियाँ और महिलाएं हर क्षेत्र में देश व समाज का नाम रोशन कर रही है ।तथा कोमल फाउंडेशन व आईडीएफ द्वारा किशोरियों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु सिलाई का प्रशिक्षण प्रदान कर बहुत सराहनीय एवं प्रशंसनीय कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु संस्था के समस्त पदाधिकारी प्रशंसा के पात्र है। थाना उत्तर की उप निरीक्षक अलवीना पठान ने किशोरियों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि सिलाई का प्रशिक्षण पाकर आप सभी आत्मनिर्भर बनने के साथ-साथ अपनी आजीविका को भी बहुत ही अच्छी तरह से चला सकती है। कार्यक्रम में प्रशिक्षिका गीता राठौर, इंडियन गांधी, संजीव कुमार, पप्पू सिंह राठौर, हीरालाल राठौर, लता राठौर, शिशु पाल, शिवम, कोमल आदि मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh