फिरोजाबाद। पांच अप्रैल यानि सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सीयर देवी माता मंदिर में लगने वाले मेले में आएंगे। जहाॅ वे सीयर देवी माता के दर्शन कर नेजा चढ़ाऐंगे। जिसको लेकर रविवार को पूर्व सांसद अक्षय यादव ने मीडिया से रूबरू होकर आगामी कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पांच अप्रैल को टूंडला बीहर स्थित सीयर देवी माता के दर्शन करेंगे और नेजा चढ़ाऐंगे। हम लोग कार्यक्रम की तैयारी देख रहे है। साथ ही बताया कि जिले में पंचायत चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी की तैयारियां तेजी पर हैं। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत के चुनाव चल रहे हैं। पार्टी की ओर से सभी उम्मीदवार तय कर दिये गये हैं। उनको जिताने के लिये पार्टी के सभी नेतागण, कार्यकर्ता मिलकर प्रत्याशियों को चुनाव लड़ायें। इस दौरान वरिष्ठ सपा नेता अवनीन्द्र यादव, विजय आर्या, पूर्व विधायक ओमप्रकाश दिवाकर, एमएलसी डा. दिलीप यादव, सपा जिलाध्यक्ष दुर्गपाल सिंह उर्फ डीपी यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष रामसेवक यादव, आदर्श यादव धन्नू, कमलेश यादव आदि मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh