भीड़ को लेकर जिले के कई मेले हुये स्थगित, पर बाॅडी बिल्डिंग कार्यक्रम हुआ, उड़ी सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां

प्रदर्शन करने वालो के साथ कईयों के चेहरों पर नहीं था कोई मास्क-सैकड़ों की तादाद में नजर आये दर्शक

क्या इससे नहीं बढेगा कोरोना, आयोजक का अटपटा जबाव सेनिटाइजर से दी गई एंट्री

शहर के बीचों बीच गांधी पार्क चौराहा के पालीवाल आडीटोरियम में हुआ यह आयोजन

फिरोजाबाद-जिले में कोरोना ग्राफ तेजी से बढ़ने को लेकर अच्छे अच्छे आयोजित होने वाले मेले स्थगित कर दिये गये ताकि भीड़ एकत्रित न हो किसी भी तरह से दिनोंदिन तेजी से बढ़ता ग्राफ कम हो, इतना ही नहीं इसके लिये एसएसपी अजय कुमार ने भी मास्क न लगाने वालों को लेकर एक अप्रैल से अभियान चलाया है
वहीं दूसरी तरफ शहर के पालीवाल हाॅल में आयोजित एक बाॅडी बिल्डिंग में जो भीड़ का हुजूम उमड़ा, व उस हुजूम में बॉडी बिल्डर्स के साथ कईयों के चेहरों पर कोई मास्क नहीं उससे सवाल उठता है कि इस तरह के आयोजन की अनुमति इन आयोजक को कैसे मिल गयी, इस भीड़ को देख अंदाजा लगा सकते है। अंदर बाॅडी बिल्डिंग प्रतियोगिता देखते बजतीं तालियां एक दूसरे से सटकर बैठे सैकड़ो लोग आखिर इससे क्या संदेश जायेगा
क्या जब इस कार्यक्रम की अनुमति दी गयी तो इन्हें अवगत नहीं कराया गया दूसरी बात पूरे जिले में निरंतर कोरोना केस बढ़ रहे हैं ऐसे में हर कोई अपनी सुरक्षा सतर्कता व ऐसे भीड़ वाले कार्यक्रमों से बच रहा है ऐसे में यह कार्यक्रम कुछ इस तरह होना कहीं न कहीं कोरोना ग्राफ को देखते हुये खतरे का संदेश है जिस पर जरूरत है ध्यान देने की? जब बड़े बड़े मेले भीड़ न लगे इसलिए स्थगित हो गये फिर चुपचाप इत्मीनान से इतनी भीड़ से यह हाॅल शहर के बीचों बीच कैसे भर गया? क्या इससे कोरोना नहीं बढ़ेगा? वहीं आयोजक का भीड को लेकर कहना था जो भी एंट्री दी गई है सेनिटाइजर से दी गई है अगर यहां सेनिटाइजर करके भीड़ एकत्रित कर सकते हैं तो फिर तो हर आयोजन ऐसे ही हो सकता है?


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh