जिला फिरोजाबाद में भीम आर्मी बालों ने जताई नगर निगम एवं प्रशासन से नाराजगी आजाद समाज पार्टी ने कोटला चुंगी पुल के नीचे किया धरना प्रदर्शन
“( नगर निगम एवं प्रशासन की लापरवाही के कारण)”
जिसमें सम्मिलित, लवलेश कुमार बौद्ध(जिला अध्यक्ष जिला समिति) एवं आनंदी सिंह (जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा) मैं रखी आगामी पहल, जैसा कि समस्त देशवासीयों को अवगत हैं कि बाबासाहेब (भीमराव अंबेडकर) की जयंती 14 अप्रैल को (130वी) आ रही है
धरने में लवलेश कुमार बौद्ध ने बताया बाबा साहेब की जयंती के बाद प्रथम रविवार को जो शोभायात्रा (18 अप्रैल) निकाली जायेगी उस शोभायात्रा के मार्ग का डाबरीकरण होना चाहिए, एवं जिले में समस्त बाबासाहेब की प्रतिमाओं की मरम्मत (पेंटिंग) होनी चाहिये और प्रतिमाओं की सजावट होनी चाहिए
एवं मार्ग के मध्य में जो भी बिजली के हमें मिलते हैं उनमें बिजली के तारों की हालत बहुत जर्जर है उनकी भी मरम्मत होनी चाहिए जिससे कोई घटना घटित न हो यदि हमारी मांग नगर निगम एवं प्रशासन कबूल कर लेगा तुम धरना खत्म कर देंगे यदि नहीं करेगा धरना खत्म नहीं होगा


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh