शिकोहाबाद। नगर के रोटरी क्लब द्वारा स्नेह होली मिलन समारोह मोहल्ला गढैया स्थित श्री पंचायती अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित किया गया। जिसमें महिला-पुरुष और बच्चों ने एक दूसरे को गुलाल लगाया और फिर बाद में जमकर फूलों की होली खेली। जिसमे कई प्रतिगितायें आयोजिति की गयी। प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया गया। रुची अग्रवाल ने महिलाओं को गेम खिलाये। भारती अग्रवाल व कुमकुम अग्रवाल ने पेपर गेम व उन्नति अग्रवाल द्वारा होली की थीम पर हाउजी गेम खिलाया। खेल में एक सरप्राइज नंबर का अंत तक आकर्षण रहा। झंकार संगीत महाविद्यालय की छात्र-छात्राओं ने डॉ. चंद्रा सिंह चैहान के निर्देशन में गणेश वंदना, होली पर रसिया आदि होली गीत गाकर माहौल को होलीमय बना दिया। इसके बाद सभी महिला-पुरुषों ने एक दूसरे के साथ फूलों से होली खेली। कार्यक्रम के अंत में क्लब सचिव अशोक अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। संचालन क्लब अध्यक्ष प्रदीप कुमार अग्रवाल व कार्यक्रम संयोजक नवीन अग्रवाल रहे। कार्यक्रम में इंद्रध्वजजैन, अवधकिशोर अग्रवाल, महेश चंद्र अग्रवाल, डॉ. संजीव माथुर, ठा. अश्वनी कुमार सिंह, संजीव अग्रवाल, राजेश शर्मा, सुशील शर्मा, श्याम खंडेलवाल, गोपालदत्त शर्मा, संजय गोयल, विपुल अग्रवाल, आदि परिवार सहित मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh