फिरोजाबाद। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष एवं जिला जज संजीव फौजदार के निर्देशानुसार जनपद न्यायालय के एडीआर भवन में विधिक साक्षरता, जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में सहायक सिस्टम आॅफीसर अनुराग प्रताप सिंह ने अवगत कराया कि अब न्यायालय के कार्य के लिये टिकट खरीदने की आवश्यकता नही है। कोर्ट फीस का पेमेंट ई-कोर्ट एप पर जाकर कर सकते है। प्राधिकरण की सचिव सिविज जज सी.डि सीमा कुमारी ने दस अप्रैल को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये आठ मई 2021 को आयोजित किये जाने की जानकारी दी है। साथ ही उन्होने लोक अदालत के संदर्भ में होने वाली मोटर दुर्घटनाओं के वादों की बैठक छह अप्रैल को एमएसीटी के सभागार में एवं प्रीलिटीगेशन वादों हेतु बैंक प्रबंधकों की बैठक छह अप्रैल को दोपहर दो बजे जनपद न्यायालय के सभागार में आयोजित की जायेगी।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh