फिरोजाबाद। करबला कमेटी के अध्यक्ष एवं सपा पूर्व महानगर अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान ने जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह, नगर निगम महापौर नूतन राठौर एवं नगर आयुक्त विजय कुमार सिंह से रमजान एवं नवरात्रि पर्व पर बिजली, साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था को दुरूस्त रखने की मांग की है। उन्होंने कहा कि रमजान का पवित्र महीना शुरू होने वाला है। जिसमें मुस्लिम समाज के लोग पूरे एक महीने तक रोजा रखते हैं। इसलिए पूरे एक महीने तक बिजली कटौती से मुक्त करके सुचारू रूप से बिजली दी जाए और पानी की सप्लाई को सुचारू रूप से की जाए। साथ ही कहा कि नवरात्रि भी शुरू होने जा रहे हैं। जिसमें सुबह तड़के उठ कर माता, बहने और पुरुष नौ दिन तक मंदिर जाकर पूजा करते हैं। मंदिरों के आसपास भी पुलिस की व्यवस्था की जाए। ताकि बहनों को किसी तरह की असुविधा ना हो। जिलाधिकारी महोदय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से मांग है के संबंधित विभागों के अधिकारियों को आदेशित करके व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराया जाए


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh