फिरोजाबाद के टूंडला नगर की केनरा बैंक के सामने हुआ हादसा
टूंडला के स्टेशन रोड वीआईपी मार्ग स्टेशन से टूंडला चोराहे की तरफ सवारियों से भरा तेज गति से ऑटो जा रहा था तभी सामने अचानक सामने एक वृद्ध व्यक्ति जो सड़क पार कर रहा था अचानक ऑटो के सामने आ जाने से ऑटो का संतुलन बिगड़ गया वहीं रोड पर बने डिवाइडर में जा घुसा ऑटो में बैठी 5 सवारियां हुई घायल मची चीख पुकार,जिसमें एक सवारी की हालत गंभीर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्वास्थ्य विभाग टूंडला इलाज के लिए भर्ती कराया
About Author
Post Views: 828