शिकोहाबाद। नगर क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज नसीरपुर में एक साथ 4 शिक्षकों की सेवानिवृत हुई है। विद्यालय के प्रधानाचार्य व अन्य शिक्षको ने सभी शिक्षकों को एक साथ समारोह पूर्वक विदाई दी गई। इस दौरान सभी का माल्यार्पण कर व शॉल उढ़ाकर स्वागत किया व धार्मिक ग्रंथ भेंट कर उन्हें नम आंखों से विदाई दी। जिन शिक्षकों को विदाई दी गई। उनमें उषा यादव, कालीचरण, सुरेश चंद और अखिलेश कुमार शामिल हैं। विदाई समारोह के कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुनील कुमार ने किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान कमलेश यादव, पीटीए अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह के साथ विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं सभ्रांत नागरिक मौजूद रहे। इस दौरान सभी लोगों ने सेवानिवृत हो रहे शिक्षकों के विद्यालय के प्रति किये गये कार्य व योगदान को याद किया।
About Author
Post Views: 718