शिकोहाबाद। नगर में अब कचरा संग्रहण और पेयजल मुहैया कराने की कोई समस्या नहीं रहेगी। नगर पालिका द्वारा पांच नये वाहन खरीद कर जनता की सेवा को सुपुर्द किये गये हैं।
शुक्रवार को पालिकाध्यक्षा मुमताज बेगम ने हरी झंडी दिखा कर इन वाहनो को रवाना किया। नगर पालिका परिषद ने कचरा संग्रहण करने के लिए तीन वाहन ट्रैक्टर और पानी के लिए दो टैंकरों को खरीदा है। ट्रैक्टर कचरा संग्रहण करेंगे, वहीं टैंकरों द्वारा जहां पानी की समस्या होगी, वहां पर पानी की सप्लाई करेंगे। जिससे किसी भी व्यक्ति को पेयजल के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा। इन सभी वाहनों को नगर पालिका चेयरमैन मुमताज बेगम व अधिशाषी अधिकारी अवधेश कुमार ने मैनपुरी रोड स्थित वाटर वक्र्स पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पालिकाध्यक्षा ने कहा कि इस समय कोरोना महामारी का समय चल रहा है। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, मास्क लगाना, सैनिटाइजर का प्रयोग करना बहुत जरूरी है। कोरोना को हराने के लिए सुरक्षित रहना जरूरी है। इस अवसर पर सभासद गौतम यादव, पंचम सिंह यादव, आमिर भाई, विजय बहादुर राठौर, समाजसेवी अब्दुल वाहिद, आशीष गुप्ता और अकरम खान सहित नगर के कई सभ्रांत लोग मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh