फिरोजाबाद। जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हर रोज बेकाबू दिख रही है। दिनोंदिन बढ़ते मरीज आसमान छूने लगे है। हर दिन निकल रही मरीजों की संख्या से लोगों की लापरवाही की तरफ साफ इशारा करती दिख रही है। लोग है कि इसको लेकर गंभीर नहीं दिख रहे है। होली के बाद से मरीजों की संख्या में निरंतर इजाफा होता जा रहा है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि लोगों ने मास्क का प्रयोग एवं दो गज की दूरी का पालन न करने की कसम खा रखी है। हर तरफ लोग बिना मास्क के बेखौफ घूमते देखे जा रहे है। बाजारों के अलावा प्रमुख चैराहों पर भीड़ में जाना अधिक पसंद कर रहे है। वहीं दुकानों पर भी सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ती दिख रही है।
प्रदेश सरकार ने भी बेकाबू होते कोरोना के मरीजों को लेकर एक से लेकर कक्षा आठ तक के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों का अवकाश घोषित कर दिया है। जिससे की स्कूली बच्चे सुरक्षित रहकर अपने घरों पर पठन-पाठन कर सके। साथ ही जनपद में बेकाबू होती संक्रमित मरीजों की संख्या को लेकर पुलिस महकमा भी गंभीर नजर आने लगा है। एसएसपी के निर्देश पर बिना मास्क वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर चालान काटे जा रहे है। जिससे लोग मास्क का प्रयोग कर सुरक्षित रहे। शुक्रवार को संक्रमित मरीजों की संख्या में फिर से इजाफा देखा गया। गुरूवार को 18 कोरोना मरीज निकलने के बाद शुक्रवार को कोरोना मरीजों की संख्या 29 पर पहुंच गई। जिसके चलते संक्रमित केसों की संख्या 4167, ठीक हुये मरीज 3912 के साथ ही मृत्यु का आंकड़ा 69 है। इस प्रकार सक्रिय केस की संख्या 186 पर पहुंच गई है। जांच को लिये गये कुल सैंपल 464446, कुल प्राप्त रिपोर्ट्स 462051 हो चुकी है। वहीं फिरोजाबाद में सक्रिय केस 180 व चार पाॅजीटिव केस आगरा, एक दिल्ली व एक मुंबई में है। साथ ही अभी 2395 की रिपोर्ट्स आना बाकी है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh