फिरोजाबाद। इंद्रानगर कालोनी स्थित मरदीपक बेंजामिन चर्च में प्रथना सभा का आयोजन किया गया। चर्च की संचालक मारथा डी बैंजामिन ने गुड फ्राइडे के अवसर पर प्रभु ईसू के संदेशों जन-जन तक पहुंचने का संकल्प याद कराया। प्रार्थना सभा में उपस्थित श्रद्धालुओं ने प्रभू ईसू के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष हाजी साजिद बेग ने कहा कि हजरत ईसा ने सच को जिंदा रखने के लिए सूली पर चढ़ना मंजूर कर लिया और सत्य की रक्षा के लिए अपने आप को कुरुर अधर्मी लोगो को सौप दिया। वकार खालिक ने कहा आज ही के दिन प्रभु ईसू को सूली पर चढ़ा दिया था और प्रभू ईसू खुशी खुशी सूली पर चढ़ गए। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष हरिशंकर तिवारी, पूर्वनगर अध्यक्ष गुलाम जीलानी, प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह यादब, सेबादल नगर अध्यक्ष नूरूल हूदा लाला राइन गाँधी, मुकेश कौशिक जिलाध्यक्ष हापुड, शिवम कुमार, अर्जुन कटारिया, विशाल कुमार, ब्रजेश मशीह, अजय कुमार दक्ष प्रजापति आदि मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh