टूंडला नगर में शुक्रवार को सप्ताहिक बंदी होने के बाद व्यपारियो की कई दुकानें खुली पाई गई साप्ताहिक बंदी के बाद भी काफी समय से खुल रही थी दुकान,उसको लेकर आज श्रम विभाग की टीम ने संज्ञान लेते हुए चलाया चेकिंग अभियान,कई दुकानें मौके पर खुली पायी उनपर की छापेमारी जिससे दुकानदारों में मचा हड़कंप,श्रम विभाग में तैनात केके गुप्ता ने बताया खुली दुकानों को बंद करवाया गया है और दुकान स्वामियों को चेतावनी दे दी गई है और नियमों का पालन करने के बारे में बता दिया गया है आगे अगर व्यपारी साप्ताहिक बंदी का पालन नहीं करते है हैं तो आगे सख्त कार्रवाई की जाएगी
About Author
Post Views: 931