फिरोजाबाद। उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव ने कलैक्ट्रेट सभागार में रिर्टनिंग ऑफीसर, सहायक रिटर्निंग ऑफीसर, खण्ड विकास अधिकारी के साथ संयुक्त रूप से एक बैठक कर उपस्थित आर.ओ. एवं एआरओ को निर्देश देते हुए कहा कि सभी आरओ अपने विकास खण्ड के एआरओ के साथ निरंतर समन्वय बनाए रखें। नामांकन के दौरान अगर कोई समस्या उत्पन्न होती है, तो सभी अपनी समस्या के समाधान के लिए खण्ड विकास अधिकारी अथवा क्षेत्र के तहसील के उपजिलाधिकारी से सम्पर्क स्थापित कर समस्या का समाधान कराऐं। संवाद किसी भी व्यवस्था का एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है। सभी रिटर्निंग आॅफीसर अपने सहायक रिटर्निंग आॅफीसर के बारे में पूरी जानकारी अवश्य रखें। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्ण निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने मंे सबसे अहम भूमिका आप सबको निभानी है। आरओ, एआरओ को अपने दायित्वों, निर्वाचन प्रक्रिया की जितनी अधिक जानकारी होगी। नामांकन के दौरान समस्त प्रक्रिया उतनी ही आसानी से सम्पन्न होगी।
उन्होने कहा कि जिला प्रशासन राज्य निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप पंचायत निर्वाचन कार्य को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए कृत संकल्पित है। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का यह दायित्व है कि निर्धारित समय पर उपस्थित होकर अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे। अन्यथा की स्थिति में राज्य निर्वाचन आयोग की सुसंगत धाराओं में डयूटी कार्य से विमुख रहने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होने कहा कि सभी आरओ, एआरओ सभी कार्य समयबद्धता के साथ निर्धारित समय सारणी के साथ पूर्ण कराए तथा निर्वाचन की सभी गतिविधियां नियमों के अनुसार ही सम्पन्न की जाए, सभी नियम ठीक प्रकार से समझकर अपनी जिज्ञासाओं एवं भ्रांतियों को समय रहते दूर कर लेें। किसी भी प्रकार की शंका किसी के मन में नही रहनी चाहिए। बैठक के दौरान उपजिलाधिकारी सदर राजेश कुमार, तहसीलदार टूण्डला, खण्ड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहें।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh