फिरोजाबाद। थाना मक्खनपुर क्षेत्र बिल्टीगढ़ के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह में रखवाया।
थाना मक्खनपुर क्षेत्र बिल्टीगढ़ के समीप बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। जिसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, मौके पर मौजूदा भीड में से किसी ने मृतक की शिनाख्त थाना खैरगढ़ क्षेत्र के गांव लालई निवासी 35 वर्षीय दिवाकर उर्फ कल्लू पुत्र दीवान सिंह के रूप में की है। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी देते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह में रखवाया। जिला अस्पताल पहंुचे परिजनों ने बताया कि मृतक मक्खनपुर से अपने घर के लिए जा रहा था।
About Author
Post Views: 181