फिरोजाबाद बिग ब्रेकिंग
होली के त्यौहार के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में हुई बढ़ोत्तरी ।
मंगल को 15 तथा बीती रात बुधवार को आये 21 नए कोरोना पॉजिटिव केस ।
फिलहाल जनपद में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर हुई 146, जिनमे से 3 मरीज़ अन्य जिलों में भर्ती ।
वहीं 2020 से अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 69 पर पहुँची ।
अभी 1134 सैंपलों की रिपोर्ट आने का है स्वास्थ्य विभाग को इंतजार ।
प्रशाशन ने दिए संकेत 1 अप्रेल से बिना मास्क के घूमने वालों के काटे जाएंगे चालान ।
सवाल-आख़िर आधार कार्ड कैम्प, जनकल्याण शिविरों के माध्यम से जुटाई जा रही भीड़ में कोरोना नहीं फैलता??
भाजपा नेता बढ़ते संक्रमण के बीच लगा रहे आधार कार्ड कैम्प जहाँ कोविड़ गाइडलाइन हो रही खुलेआम तार-तार ।
योगी जी आपके भाजपा विधायक आख़िर आप ही की क्यों नहीं सुनते?
About Author
Post Views: 991