फिरोजाबाद। नगर निगम द्वारा होली पर्व को लेकर खाका तैयार कर लिया गया है। लोगों को पेयजल का संकट नहीं झेलना पड़ेगा। इसके लिये नगरायुक्त ने अधीनस्थों को निर्देश जारी करते हुये जनता को भरपूर पेयजल मुहैया कराने को कहा है।
सुहाग नगरी में होली के पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। हर कोई सोमवार को होली के रंग में नजर आएगा। वहीं नगर निगम ने भी शहर की जनता के लिये तैयारियां पूरी कर ली है। होली के त्यौहार को देखते हुये नगरायुक्त व मेयर ने संबंधित अधिकारियों को होली पर भरपूर पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। जिससे की जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इंटेक से लेकर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट एवं सभी पेयजल टंकियों पर इसकी व्यवस्था पूर्ण कर ली गई हैं। रविवार से ही शहर की समस्त ओवरहैड टंकियों के अलावा अंडरग्राउंड टैंकों को फुल करा दिया गया है। वहीं जहां पाइप लाइन नहीं पड़ी है वहां लोगों को टैंकरों के द्वारा पानी की सप्लाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह अपने संयोजनों को पानी का प्रयोग करने के बाद बंद कर दें। ताकि अन्य लोगों तक इसकी सप्लाई पहुंच सके।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh