ऑर्चिड ग्रीन मैं, श्री खाटू श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाया गया

राजा के ताल के समीप प्रसिद्ध कॉलोनी orchid green में भक्तों ने एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया, इसमें बाबा श्री खाटू श्याम जी का दरबार सजाया गया एवं भजन संध्या के साथ साथ विभिन्न मनमोहक प्रस्तुतियां एवं झांकी, बाहरी कलाकारों द्वारा दी गई ,जिसमें प्रमुख तौर से राधा रानी और श्याम की लीलाएं भी शामिल थी

जैसा कि समस्त देशवासियों को पता है ,कि बाबा के दरबार में सिर्फ देश के कोने-कोने से ही नहीं ,बल्कि विदेशों से भी लोग बाबा के यहां हाजिरी लगाने, उनके दर्शन करने के उपरांत अपनी मनोकामना बोलकर आते हैं और जब उनकी मनोकामना पूरी हो जाती है तो बाबा के दरबार में दोबारा हाजिरी लगाने और उनके दर्शन को जाते हैं

आपको बता दे कि बाबा का मंदिर राजस्थान राज्य में है, और भक्तों के अनुसार यह भी कहना है कि जो भी व्यक्ति लगातार हर माह बाबा के द्वार पर लगातार तीन,पांच, सात या ग्यारह बार जाता है, बाबा उसके दुख हर लेते हैं एवं उसके लिए जीवन भर खुशियों के द्वार खोल देते हैं,… बोलो हारे के सहारे की जय


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh