शिकोहाबाद। नगर के रहट गली स्थित द्वारिकाधीश मंदिर से शुक्रवार को एक डोला सजाकर उसमे भगवान द्वारिकाधीश व रुकमणी मैया का विग्रह मंदिर से निकाल डोले पर विठाया गया। डोला बैंड बाजो के साथ द्वारिकाधीश मंदिर से प्रारम्भ होकर रहट गली, माता गली, गढैया होते हुये द्वारिकाधीश मंदिर होली खेलते हुये पहुँचा। वही खेडा मोहल्ला स्थित प्राचीन विराजमान मुरली मनोहर मंदिर से भगवान की प्रतिमा को सजे डोले पर बैठा कर बैड वाजो के साथ नगर भ्रमण कराया गया। भगवान का डोला फूलापुरिया गली, बड़ा बाजार, मिश्राना खत्राना, पक्का तालाब होते हुय तहसील तिराहे स्थित मंदिर पर पहुंचा। जहाँ आरती के बाद डोला वापिस मुरली मनोहर मंदिर पर भगवान का नगर भ्रमण सम्पन्न। हुआ रास्ते मे नगर बासी भगवान के डोले के इंतजार मे अपने-अपने दरवाजो पर धूप दीप व प्रसाद की थाली सजाये खडे थे। नगर वासियो ने भगवान की आरती उतार व भोग लगा कर भगवान के साथ खूव होली खेली ।


About Author

Join us Our Social Media