विरोध करने पर पिता को तमंचे की वट मारकर किया घायल
शिकोहाबाद। थाना क्षेत्र अंतर्गत बालाजी मंदिर से कुछ आगे नगला पोहपी मार्ग पर दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने हथियारों के बल पर बाइक सवार पिता और पुत्री से लाखो रूपये के नगदी आभूषण लूट लिये। विरोध करने पर पिता को तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया। बदमाश हवा में फायर करते हुए फरार हो गये। दिन दहाड़े हुई लूट से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
शनिवार दोपहर राधेश्याम पुत्र विधाराम निवासी नसीरपुर दोपहर लगभग एक बजे अपनी बेटी पल्लवी व उसका पुत्र डेढ वर्ष वंश को लेकर अपनी मोटर साइकिल से बेटी को ससुराल हाथवंत छोडने जा रहे थे। उनकी बाइक जैसे ही नगला पोहपी रोड स्थित आॅरियंटल प्लांट के समीप पहुंची ही थी कि पीछे से काले कलर की बाइक पर सवार दो बदमाशों ने रास्ता पूछने के बहाने बाइक रूकवा ली। जिस पर राधेश्याम ने बाइक रोक ली। बाइक रूकते ही उनकी गाडी की चाबी निकाल ली और बाइक में धक्का मार दिया। जिससे वह बाइक समेत गिर गये। वही बदमाशों ने पल्लवी को सडक किनारे धूल में पटक दिया। जिससे वह गिर पडी और तमंचे की नोक पर आभूषण लूटने लगे। तभी पल्लवी ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसके बच्चे को ले लिया और आभूषण न देने पर बच्चे को मारने की धमकी देने लगे जिस पर पल्लवी डर गयी और आसभूषण से भरा बेग बदमाशो को दे दिया। जब इसका उसके पिता राधेश्याम ने विरोध किया तो एक बदमाश ने उनके सिर पर तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया। हवा मे फायर करते हुये बदमाश फरार हो गये। महिला ने बताया कि बदमाशों ने मारपीट व तमंचा लगाकर एक मंगलसूत्र, एक चेन, कानों के झाले, एक पैंडल, काॅलर, 4 चूडी और पर्स में रखा मोबाइल तथा अन्य ज्वैलरी को लूट लिया। लूट करने के बाद अज्ञात बाइक सवार बदमाश तमंचा को लहराते हुए शहर की तरफ से फरार हो गए। कुछ ही देर में आस-पास के राहगीरों और ग्रामीणों की भीड एकत्रित हो गयी। लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को कर दी। लूट की सूचना से पुलिस महकमें में हडकम्प मच गया। सचना मिलते ही मौके पर एसपीआरए डाॅ अखिलेश नारायण सिंह, सीओ राजवीर सिंह, इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार मलिक मय फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच गये। घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने घटना की जानकारी लेकर घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। वही घटना स्थल पर आसपास के खेतो मे काम कर रहे किसान व लोगों से पूँछताँछ की व बदमाशों की पहचान सम्बंधी जानकारी ली। पुलिस ने अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
एसपीआरए डा. अखिलेष नारायण सिंह ने बताया कि बाइक सवार अज्ञात बदमाशों पिता-पुत्री से लूट की है। पास में बने ओरियंटल प्लांट मे लगे सीसीटीवी फुटेज बदमाश आ रहे है। पहचान कराई जा रही। लूट का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh