व्यापारियों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर दी होली की शुभकामनाएं
फिरोजाबाद। उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के आगरा रोड बाजार समिति द्वारा जैन मंदिर मार्केट में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। व्यापारियों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने की।
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष पवन दीक्षित में कहा कि होली आपसी प्रेम और उत्साह का त्यौहार है। लोग एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं देते हैं। कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष महेश पूरन, आगरा रोड बाजार समिति के अध्यक्ष गौरव शर्मा ने सभी व्यापारियों को होली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान प्रांतीय संगठन मंत्री मुनव्वर खान, जिला सह मीडिया प्रभारी आशु सिंह सिकरवार, आमिर नमाज, आरिफ खान, धीरज पाराशर, धर्मेंद्र शर्मा ,विष्णु पाराशर, रानू जैन, नीरज अग्रवाल, योगेश शर्मा, मोहित अरोरा, अनिल अरोरा, विजय सिंह, दीपक, शिवम शर्मा, मोंटी यादव, मोहित अग्रवाल, अभिषेक जैन आदि उपस्थित रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh