फिरोजाबाद। एस.आर.के. कॉलेज कम्प्यूटर साइंस एजुकेशन हाॅल में जनआधार कल्याण समिति द्वारा विश्व टीबी दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. आर एस अत्येंद्र, जिला पीपीएम समन्वयक मनीष कुमार, उमाशंकर गुप्ता मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। जिला क्षय रोग अधिकारी ने जागरूक करते हुए बताया कि सरकार ने इस बीमारी के नियंत्रण के लिए जिला अस्पताल परिसर में 31 मार्च 1994 को जिला क्षयरोग नियंत्रण केंद्र की स्थापना की गई। जिला क्षयरोग नियंत्रण केंद्र से लेकर समस्त सरकारी केंद्रों पर टीबी रोगियों के लिए आधुनिक जांच, निःशुल्क की जा रही है। साथ ही उनका सम्पूर्ण उपचार के साथ-साथ सरकार की महत्वाकांक्षी:क्षय पोषण योजना के अंतर्गत सभी चिन्हित रोगियों के न्यूट्रीशियन सपोर्ट के लिए 500 रुपये प्रतिमाह उपचार जारी रहने तक भुगतान किये जा रहा है। युवा नंदन बंसल व अन्य वक्ताओं ने क्षय रोग होने के कारण, लक्षण व रोकथाम हेतु बरती जाने वाली सावधानियों से संबंधित जानकारियां देते हुए जागरूक किया। कार्यक्रम का संचालन प्रवीन कुमार शर्मा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी महासचिव विश्व विमोहन कुलश्रेष्ठ, सेवा पथ जन कल्याण समिति से योगेन्द्र प्रकाश जैन, शीनू अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, भारतीय जनहित सेवा समिति सचिव हरिओम शर्मा रग्गी, गौरव प्रतिभा फाउंडेशन सचिव सौरभ अग्रवाल, भारतीय जन कल्याण सेवार्थ समिति सचिव धर्मेन्द्र जैन, जनआधार कल्याण समिति सचिव प्रवीन कुमार शर्मा, स्वाति शर्मा, छवि लहरी, अनुपमा शर्मा, डॉ, निशा रानी गुप्ता, शशांक, शिव कुमार वार्ष्णेय, डॉ. विपिन कुमार, अश्विनी कुमार, राहुल उपाध्याय, अनिल कुशवाह व अन्य छात्र छात्राएं, शिक्षक, शिक्षिकायें व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।