फिरोजाबाद। होली के त्यौहार पर नगर में पर्याप्त पेयजलापूर्ति सुनिश्चित किये जाने हेतु नगर आयुक्त विजय कुमार ने जल निगम के सहायक अभियंता आर.के. सेंगर संग नंदपुर वॉटर इंटेक प्लांट व कृत्रिम झील का निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान नंदपुर झील में लगभग डेढ़ मीटर पानी स्टोर पाया गया। नगर आयुक्त ने संबंधितों को निर्देशित करते हुए कहा कि शनिवार व रविवार रात्रि में समस्त जोनल पम्पिंग स्टेशनों के सभी ओवर हैड टैंक और सीडब्लूआर पूर्ण रूप से भर जाए। साथ ही कहा कि होली के त्यौहार पर दिन में तीन बार पेयजलापूर्ति की जानी है। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक-जल रामबाबू, अधिशासी अभियंता जल तारकेश्वर पांडेय आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 1,002