मक्खनपुर। थाना क्षेत्र में कार में युवक ने एक किशोरी छात्रा के साथ बलात्कार किया। स्कूल से लौटते समय वह उसे कार में बैठा लाया था। घटना की थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने लड़की का मेडिकल कराया है।
सदर बाजार निवासी किशोरी फिरोजाबाद परमेश्वर गेट स्थित एक कॉलेज में पढ़ती है। वह इंटरमीडिएट की छात्रा है। वह 23 मार्च को स्कूल से पढ़कर घर जा रही थी। आसफाबाद चैराहे पर उसे कार सवार युवक ने रोक लिया। कार में पहले से ही एक महिला तथा दो लड़कियां बैठी थी। कार सवार ने किशोरी से कहा कि वह उसे मक्खनपुर छोड़ देगा। किशोरी युवक को जानती है। वह कार में सवार हो गई। कार सवार युवक ने महिला तथा दोनों लड़कियों को कनेटा पर उतार दिया। छात्रा का कहना है उसने भी वही उतरने की इच्छा जाहिर की। युवक ने उसे मक्खनपुर छोड़ने का आश्वासन दिया। छात्रा की माने तो युवकों से जेबड़ा की तरफ सुनसान इलाके में ले गया। कार में उसके साथ युवक ने बलात्कार किया। युवक में कार की डेक तेज आवाज में बजा दी थी। कार के काले शीशे चढ़ा दिए थे। बाद में उसने किसी से शिकायत न करने को कहा अन्यथा पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। छात्रा ने शुक्रवार को अपने परिवारीजनों को घटना के बारे में बताया। उसके बाद सुन परिवारीजन हैरत में पड़ गए। परिवारीजनों ने थाने पहुंचकर प्रदीप निवासी चेरई थाना शिकोहाबाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने पोक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है। किशोरी का मेडिकल कराया गया है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh