फिरोजाबद। बिजली की समस्याओं को लेकर सपा नेता कार्यकर्ताओं के संग लेबर काॅलौनी स्थित दक्षिणांचल विद्युत निगम पहुंचे। जहाॅ उन्होंने अधीक्षण अभियन्ता से विद्युत संबंधित समस्याओं का निराकरण किये जाने की मांग की।
शुक्रवार को समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंण्डल सपा एमएलसी डा. दिलीप यादव के नेतृत्व में ग्राम जलोपुरा, बम्बा हसमत नगर, अब्बास नगर की बिजली की समस्याओं को लेकर लेबर काॅलोनी विद्युत कार्यालय पहंुचे। जहाॅं पर विभिन्न क्षेत्रों की समस्याओें को लेकर एक ज्ञापन अधीक्षण अभियंता विद्युत को सौंपा। एमएलसी डा. दिलीप यादव ने कहा कि बम्बा हसमत नगर, अब्बास नगर में विद्युुत विभाग के द्वारा कई साल पहले विद्युत कनेक्शन दिये गये थे। लेकिन आज तक इन क्षेत्रों में विद्युत विभाग के द्वारा कोई भी विद्युत पोल एवं तारों को नही खींचा गया है। अगर वहां के निवासियों के द्वारा कोई विद्युत तार खींच कर लाया जाता है। तो उसे अभेद कनेक्शन बताकर विभागीय कार्यवाही की जाती है। उन्हांेने विद्युत विभाग के अधिकारियों से क्षेत्र में विद्युत पोल एवं तार डालकर बिजली सुचारू कराये जाने की मांग की है। साथ ही जलोपुरा में खराब पडे ट्रांसफार्मर को जल्द से जल्द बदलने एवं मकानो के उपर से निकलने वाले तारों को हटाने की मांग की है। इस दौरान देश दीपक यादव, हेत सिंह शंखवार, मोहित शर्मा, अलताब निजाम, हनीक खाकसार, सनी यादव, जीमल अहमद, असलम अब्बासी, इमरान, सुनील, रामू राठौर, आदेश यादव, संजय मलिक, जाहिद परवेज, अंकुश शर्मा, मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh