विकास भवन सभागार में स्वच्छ भारत, हरित भारत प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
फिरोजाबाद। विकास भवन सभागार में नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में स्वच्छ भारत, हरित भारत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ ने स्वच्छ भारत ग्रीष्म कालीन इंटर्नशिप 2.0 के प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही जिला युवा संसद के विजेता प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र प्रदान किए।
उन्होंने युवाओं को प्रशासन की योजनाओं को जमीनी स्तर पर पहुंचाने और ग्रामीण जनों को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज कुमार सिन्हा ने स्वच्छ भारत हरित भारत की संकल्पना हेतु कचरे के सही निस्तारण और स्वच्छ भारत अभियान को जन अभियान बनाने हेतु युवाओं का आह्वान किया। रेड क्रॉस सोसायटी के यूथ कोऑर्डिनेटर अमित गुप्ता ने स्वच्छ भारत हरित भारत, जो कि प्रदूषण मुक्त हो, की स्थापना हेतु एक बार उपयोग में आने वाली पॉलिथीन की कम से कम उपयोग करने पर कूड़े को उचित स्थान पर ही डालने हेतु लोगों को प्रोत्साहित किया। कविता वर्मा सदस्य राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक चयन समिति ने नारी सशक्तिकरण पर अपने विचार रखे। जिसमें स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक पुनीत निगम एवं दिनेश यादव द्वारा युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार कुरील, नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा कल्याण अधिकारी मनीष चैधरी, पुनीत निगम, दिनेश यादव, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अभिषेक उपाध्याय, शेखर उपाध्याय, शिवम उपाध्याय, हरकेश बघेल, सुहेल कांत शर्मा, कौशल बघेल, मोहम्मद सोहेल, शिवम प्रताप, मयंक जैन, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविकास प्रिया शर्मा, आयशा अली, प्रियंका, नीलम, कुमारी मनोज, आदि उपस्थित रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh