फिरोजाबाद। थाना मटसैना के गांव रूपवास निवासी एक किशोरी ने रिस्ते के बहनोई शास्त्री पर यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। थाना मटसैना के गांव रूपवास निवासी एक 14 वर्षीय किशोरी के परिजनों ने जनपद आगरा के फतेहाबाद निवासी बहनोई मानक चन्द्र शास्त्री पर घर से अगवा करने के बाद गांव ले जाकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीडिता को डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है। आरोपी कथाववाचन का कार्य करता है। पीड़िता का रिस्ते का बहनोई है। पुलिस मामले की जाॅच कर रही है।
About Author
Post Views: 396