शिकोहाबाद। नगर के मोहल्ला काजीटोला मैं रॉयल कृष्णा हेल्पिंग सोसायटी के द्वारा संचालित अपनी पाठशाला 4 का शुभारंभ अध्यक्ष नगर पालिका मुमताज वेगम ने फीता काटकर किया। वहीं बच्चों को खाद्य सामग्री भी वितरण की।
रॉयल कृष्ण हेल्पिंग सोसायटी ने मोहल्ला काजीटोला पर रहने वाले गरीब परिवारों के बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य अपनी पाठशाला 4 का शुभारंभ किया है। अपनी पाठशाला में बच्चों को मुफ्त शिक्षा व शिक्षा सामग्री भी बच्चों को मुफ्त दी जाएगी। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मुमताज बेगम ने कहा कि रॉयल कृष्णा ग्रुप का शहर में गरीब परिवारों के बच्चों में शिक्षा का अलख जगाने का यह अनूठा एवं सराहनीय कदम है। इस प्रयास से वैसे गरीब बच्चे जो आर्थिक मजबूरी के कारण शिक्षा से दूर हो गए उन बच्चों के लिए यह पाठशाला वरदान साबित होगी। गरीब बच्चों को शिक्षा से जोड़ना बहुत ही नेक कार्य है। संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष आकाश राजा ने बताया कि रॉयल कृष्णा ग्रुप शहर में पिछले कई वर्षों से 400 से अधिक गरीब परिवारों के बच्चों को अपनी पाठशाला के माध्यम से निशुल्क शिक्षा प्रदान कर रहा है। शहर के कई इंग्लिश मीडियम स्कूलों में भी उनका दाखिला करा कर उन्हें पढ़ा रहा है। इस मौके पर संस्था के प्रदेश संयोजक डॉक्टर कमलेश आर्य ने कहा बच्चों को दो से तीन घंटे पढ़ाया जाएगा। कोरोना काल मे सरकारी विद्यालय बंद रहने की वजह से गरीब बच्चे शिक्षा से दूर हो गए थे। ऐसे में उन बच्चों को वापस लाना है। उनके मन में पढ़ाई के प्रति जज्बे का संचार करना है। इस मौके पर संस्था के मुख्य सचिव आशीष यादव ,महिला टीम संयोजक संगीता शर्मा, भावना बघेल, संजीव माथुर, अरुण, रामरतन गौरव नीलेश, धर्मेंद्र पीयूष, रीना सिंह, डॉ रविन्द्र यादव, फुलबदन, अतुल गुप्ता, अफसाना, आनंद शर्मा, हर्ष गुप्ता, मोनू आदि सदस्य उपस्थित थे।


About Author

Join us Our Social Media