जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न।
कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए पूर्ण सावधानी एवं सादगी के साथ मनाए त्यौहार।

फिरोजाबाद/25 मार्च/सू0वि0 होली एवं शब-ए-रात त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं दोनों ही त्यौहारों को हर्षोल्लास एवं भाईचारे के साथ मनाए जाने हेतु जिला स्तरीय पीस कमेटी की बैठक जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे की अध्यक्षता में रामचंद्र पालीवाल हॉल में आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के गणमान्य नागरिकों, धर्मगुरुओं एवं प्रबुद्धजनों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि दोनों समुदाय के त्यौहार एक साथ पढ़ रहे इससे पूर्व भी ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर जनपद के सभी लोगों ने अपनी समझदारी एवं भाईचारे से कभी भी पुलिस एवं प्रशासन के लिए असहज स्थिति उत्पन्न नहीं होने दी है। सभी संभ्रांत नागरिक गणों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में सामाजिक सद्भाव की मिसाल कायम करते हुए एक दूसरे का पूरा सहयोग किया गया है। उन्होने कहा कि शांति व्यवस्था को लेकर सभी व्यक्तिगत रूप से अपने आस-पास के माहौल पर ध्यान रखें, नगरीय क्षेत्र में पार्षदगण, सभासदगण एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधान अपने क्षेत्रों की शांति व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें तथा छोटी-मोटी घटनाआंे को तूल न देते हुए मौके पर स्वंय जाकर स्थिति को नियंत्रण में रखें। उन्होने कहा कि कोविड-19 का दूसरी बार अटैक चुका है, सभी लोगों को होली और शब-ए-रात में कोविड-19 की गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। सभी लोग पूर्ण सावधानी के साथ दोनो त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीकें से सम्पन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करें। यथा सम्भव हो सके लोग घरों में ही रहकर दोनो त्यौहारों को बनाए सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क का प्रयोग करेें जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
उन्हानेे सभी प्रबुद्धजनों, सभ्रांत नागरिकों, धर्मगुरूआंे पार्षदगणों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना वैक्सिनेशन पूरी तरह सुरक्षित एवं प्रभावी है, इसके लगाये जाने के बाद किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं होती है। सभी टीकाकरण अवश्य कराऐं, जिससे कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित जनों को दोनों त्यौहारों की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि होली के त्यौहार पर अन्य प्रदेशों में काम काज कर रहंे लोगों का अपने परिवार के मध्य आगमन होगा, इस बात का विशेष ध्यान रखें कि वह कोरोना से संक्रमित न हुए हो। कोरोना जैसे लक्षण पाए जाने पर उनकी तत्काल जांच कराया जाना सुनिश्चित करें। पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ आसामाजिक तत्वों से निपटने के लिए तैयार है, किसी भी अप्रिय स्थिति से पूरी सख्ती के साथ निपटा जाएगा। अगर किसी क्षेत्र में नकली शराब, मादक दृव्यों की बिक्री की जा रही है तो उसकी सूचना पुलिस को अवश्य दें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखते हुए सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर से कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।
नगर आयुक्त विजय कुमार ने बताया कि होली एवं शब-ए-रात के दौरान पानी की आपूर्ति निरंतर जारी रहेगी तथा साफ-सफाई की चाक-चैबंद व्यवस्था कर रंगोली भी बनवाई जाएगी। किसी भी क्षेत्र में पानी न पहुचने की स्थिति में टैंकरों के माध्यम से पानी की सप्लाई दी जाएगी। अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देश दिए गए कि वह अभियान चलाकर जर्जर तारों को सही कराए एवं त्यौहारांे के दौरान विद्युत की निर्बाध आपूर्ति करना सुनिश्चित करें। शांति कमेटी की बैठक के दौरान पं0दिनेश चंद्र शर्मा, सुनील अग्रवाल, अमित वाष्र्णेय, सुनील शर्मा, शिव कुमार शास्त्री, शाहिद अंसारी, मो0 हनीफ खाकसार, सिरसागंज पालिका अध्यक्ष सोनी शिवहरे, पार्षद अजय गुप्ता, पं0 मुन्नालाल शास्त्री, हिकमतउल्ला खां, वी0एस0 गुप्ता, प्रकाश भारद्वाज आदि गणमान्य नागरिकों ने अपने विचार वरिष्ठ अधिकारियों के सम्मुख प्रस्तुत किए तथा उन्हे आश्वस्त करते हुए कहा कि दोनो ही त्यौहार जनपदवासी आपसी भाईचारे एवं सदभाव के साथ मनाएगें तथा जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों एवं कोविड-19 की गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान नगर मजिस्ट्रट गुलशन कुमार, एस पी सिटी मुकेश चंद्र मिश्र, उपजिलाधिकारी सदर राजेश कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी सिरसागंज नवनीत गोयल, सीओ सिटी हरिमोहन सिंह, सीओ टूण्डला देवेन्द्र कुमार, अधीक्षण अभियंता जल निगम ओमवीर दीक्षित, जलकल महाप्रबंधक आरवी राजपूत, अधीक्षक अभियंता विद्युत आदि उपस्थित रहें

 


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh