फिरोजाबाद/25 मार्च/सू0वि0 जिला कार्यक्रम अधिकारी आभा सिंह ने बताया है कि पोषण पखवाडा का आयोजन कराये जाने हेतु दिशा-निर्देश निर्गत किये गये हैं। उपरोक्त के क्रम में जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह के निर्देशन के क्रम में जिला चिकित्सालय फिरोजाबाद में स्थित भारतीय रेड क्रास सोसाइटी के कार्यालय परिसर में पूर्वाहन् 11ः00 बजे से 0 से 06 वर्ष बच्चों किशोरियों तथा महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम के साथ जनसामान्य को स्वास्थ्य एवं पोषण सम्बंधी जानकारी दिये जाने हेतु एक कैम्प का आयोजन किया गया।
इस कैम्प के आयोजन के समय जिला कार्यक्रम अधिकारी आभा सिंह, क्षेत्रीय मुख्य सेविका शकुन्तला देवी, इन्द्रा गौतम, अनीता राठौर, नीलम देवी एवं पिंकी रानी, भारतीय रेडक्रास सोसाइटी की जनपद ईकाई फिरोजाबाद की ओर से बद्री विशाल माथुर चेयरमैन, विश्वमोहन कुलश्रेष्ठ महासचिव नीतेश अग्रवाल सचिव एवं कल्पना राजौरिया सदस्य तथा स्वास्थ्य विभाग की ओर से माॅंगेराम प्रोग्राम मैनेजर अर्बन हेल्थ, चाॅंदनी वर्मा काऊन्सलर, संगीता एवं शिवांगी पाण्डेय स्टाफ नर्स, निर्मेश ए0एन0एम0 तथा गणेश फार्मासिस्ट उपस्थित रहे। मौके पर आधा सैकडा से अधिक लाभार्थी उपस्थित रहे कार्यक्रम के दौरान निम्न विवरण के अनुसार गतिविधियों का आयोजन किया गया।
आॅंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा केन्द्रो पर वितरण होने वाले अनुपूरक पोषाहार के माध्यम से बनने वाली विभिन्न प्रकार के पौष्टिक व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गयी तथा कार्यक्रम में आयी हुयी किशोरियों , गर्भवती व धात्री महिलाओं तथा बच्चों के अभिभावकों को बच्चों अच्छी खाद्य आदतांे के निर्माण हेतु प्रेरित किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा विभिन्न पोषक पदार्थांे की न्यूट्रीशन वैल्यू के बारे मंे बताते हुये जन सामान्य को रूचिपूर्ण पोषक आहार तैयार कर बच्चांे को खिलाने हेतु प्रेरित किया गया। कल्पना राजौरिया एवं रेड क्रास सोसाइटी के सदस्य प्रदर्शनी को देखकर काफी प्रेरित हुये।
आॅंगनबाडी कार्यकत्रियांे द्वारा पोषण वटिका का नमूना तैयार कर प्रर्दशित किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया कि उद्यान विभाग के सहयोग से निःशुल्क सहजन के पौधांे को प्राप्त कर घर मंे लगाकर कुपोषण के साथ दमदारी से लडा जा सकता है। श्री विश्वमोहन कुलश्रेष्ठ द्वारा विभिन्न उच्च पोषण गुणवत्ता वाले पौधांे के बारे मंे जानकारी देते हुये उन्हंे उगाने हेतु प्रेषित किया गया।
स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा से 0 से 06 वर्ष बच्चांे, किशोरियांे तथा गर्भवती महिलाआंे का स्वास्थ्य परीक्षण हीमोग्लोबिन जाॅंच कर उनको आवश्यक स्वास्थ्य परामर्श, आई0एफ0ए0 टेबलेट्स एवं कैल्शियम/विटामिन डी के कैप्सूल्स का वितरण किया गया। बद्री विशाल माथुर चेयरमैन एवं नीतेश अग्रवाल सचिव माॅंगेराम प्रोग्राम मैनेजर द्वारा जनसमान्य को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के सम्बंध मंे केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाआंे की जानकारी देते हुये जन सामान्य को प्रेरित किया गया।