सरकार के 4 साल पूर्ण होने पर विधायक मनीष असीजा ने लगवाया जन कल्याण शिविर कैंप

थाना लाइनपार के अंतर्गत ,रामनगर चंद्रवती भवन में जनकल्याण शिविर कैंप का आयोजन आज सदर विधायक मनीष असीजा द्वारा किया गया

इस शिविर मैं जनता से जुड़ी कई योजनाए और समस्याएं जैसे एकमुक्त समाधान, श्रमिक पंजीकरण, खाद तथा रसद विभाग, वृद्धा पेंशन, कन्या सुमंगला योजना, दिव्यांग पेंशन, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड संशोधन एवं नवीनीकरण, श्रमिक पंजीयन एवं श्रमिक नवीनीकरण,इत्यादि कार्यों को लेकर शिविर लगाया गया

सदर विधायक मनीष असीजा ने बताया कि हमारी पार्टी और सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी एवं स्वतंत्र देव जी और भाजपा के समस्त परिवार का यह मानना है कि यदि जनता की सेवा करनी हो तो जनता के द्वार पर जाकर ही करनी चाहिए, इसी कारण जनपद में जगह जगह ऐसे शिविर लगाए गए हैं ,और आगे भी लगाए जाएंगे

इन शिविरों के आयोजनों से जो गरीब लोग हैं, उन लोगों को योजनाओं का लाभ लेने में जरा भी परेशानी नहीं होगी एवं जो भी कुछ गरीब लोग अपना काम किसी के द्वारा करवाते थे, उसमें उन्हें मध्य व्यक्ति जैसे दलाल आदि लोगों का सामना करना पड़ता था ,जिसके कारण उन्हें योजनाओं का पूरा लाभ समय से नहीं मिल पाता था, अब ऐसे शिविरों को लगाने से गरीब लोग योजनाओं का पूर्ण लाभ समय से उठा सकेंगे


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh