शिकोहाबाद। शहर में 33/11 के0वी0 उप संस्थान आवास विकास में विद्युत चोरी करने वाले व्यक्तियों के नाम एवं बिना विद्युत बिल जमा किए अनाधिकृत रूप से संयोजन को जोड़कर विद्युत का प्रयोग करते पाए जाने पर भारतीय विद्युत अधिनियम की धारा 138 के तहत कई लोगों पर कार्रवाई की गई हैं। टीम में राहुल कुमार अवर अभियंता प्रवर्तन दल, बनवारी लाल मुख्य आरक्षी प्रवर्तन दल, धर्म सिंह मुख्य आरक्षी प्रवर्तन दल एवं राजेश कुमार अवर अभियंता, संजीव कुमार यादव टीजी 2 आवास विकास, रविंद्र कुमार संविदा कर्मी लाइनमैन आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 567