मंडल-प्रयागराज
पोस्ट टूंडला
विषय दुर्घटना व धूम्रपान के संबंध में चलाए गये जागरूकता/चेकिंग अभियान।
श्रीमान जी, आज दिनांक 24/03/2021 को पोस्ट कमांडर टूंडला हमराह स्टाफ के साथ रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट टूंडला कार्य क्षेत्र में स्टेशन व गाडी स0 – 02311, व 05483 और 4035 को अटैंड किया गया यात्रियों, पैंट्री कार स्टाफ को जागरूक किया गया व fire extinguisher चेक किए गए, तथा आउट सोर्स स्टाफ को ट्रेनों में आग से होने वाली दुर्घटना व यात्रियों को धूम्रपान न करने के संबंध में आग से होने वाली दुर्घटना एवं दुष्परिणामों से जानकारी देते हुए जागरूकता अभियान चलाया गया। रिपोर्ट श्रीमान जी की सेवा में सादर प्रेषित है
About Author
Post Views: 885