मशीन के नीचे दबकर हुई युवक की मौत
थाना जसराना क्षेत्र नगला पटिया की है घटना
मौके पर पहुंची पुलिस-शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया जा रहा जिला अस्पताल
फिरोजाबाद-थाना जसराना क्षेत्र नगला पटिया में गांव का ही वीरपाल पुत्र अन्तराम डीसीएम चलाता है वह गांव में दिल्ली से एक मशीन डीसीएम में लेकर आया था उसकी मशीन टेड़ी होने पर गांव का ही युवक 17 वर्षीय ब्रजमोहन पुत्र कमलेश कुमार को बुलाया गया था। मशीन को सीधी करते समय मशीन के नीचे उक्त युवक ब्रजमोहन दब गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद मौके से उक्त वीरपाल भाग गया। मृत युवक के परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर थाना जसराना से एसआई आदित्य सिंह थाना पुलिस के साथ पहुंच गये। शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया गया है
About Author
Post Views: 232