ब्रेकिंग न्यूज टूंडला

आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टूंडला पर विश्व तपेदिक दिवस का आयोजन एक विशाल गोष्ठी के माध्यम से किया गया l इस अवसर पर अधीक्षक डॉ. संजीव वर्मा ने बताया कि हर वर्ष 24 मार्च को यह दिवस इस उद्देश्य मनाया जाता है कि हम तपेदिक रोग के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ाएं और अधिक से अधिक रोगियों को सही और पूर्ण इलाज दिलवाए ताकि इस बीमारी का हमारे देश व दुनिया से खात्मा किया जा सके इस वर्ष विश्व तपेदिक दिवस की थीम द क्लॉक इस टिकिंग है जिसका मतलब है कि कुछ करने के लिए वक्त के बेहद तेजी से गुजरने और इस काम में तेजी लाने की तरफ इशारा करने से है अतः हम सभी का यह कर्तव्य है कि टीवी को खत्म करने के लिए हम सभी किसी न किसी रूप में अपना योगदान दें l हमें पूर्ण विश्वास है कि जहां एक और तपेदिक एक लाइलाज बीमारी थी आज इसका पूरी तरह इलाज संभव है तथा शीघ्र ही यह बीमारी पूर्ण रूप से खत्म की जा सकेगी l आज इस अवसर पर डॉ संजीव वर्मा डॉ पूनम डॉ कृति डॉ सुनील पवार अमित कुमार हिरण पाल दीपक लवानिया राजेंद्र सिंह अर्जुन सिंह केदार सिंह आदि का विशेष योगदान रहा



About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh