शिकोहाबाद। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उरमुरा में मंगलवार को शहीद दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजिल दी और नमन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सहदेव सिंह चैहान के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम प्रधानाचार्य द्वारा शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के चित्रों पर पुष्प अर्पित किये। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने कतारबद्ध होकर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और याद किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राओं को शहीदों के जीवन और उनके द्वारा दिये गये बलिदान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने भी अपनी मातृभूमि की रक्षा का संकल्प लिया। कार्यक्रम में प्रेम सिंह, रामशंकर, अतर सिंह, संतोष कुमार, राजेश कुमार, सुनील, रावली देवी, सीमा राठौर, पिंकी बघेल, निशा शर्मा ने पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया। इस दौरान शासन से प्राप्त बैग छात्र-छात्राओ को वितरित किये गये।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh