फिरोजाबाद। मिशन मोदी अगेन पी की एक बैठक जैन मन्दिर परिसर में आयोजित हुई। जिसमें जिलाध्यक्ष दीपक चैहान ने सभी कार्यकर्ताओं को केन्द्र सरकार के द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में अबगत कराया। उन्होंने केन्द्र सराकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, उज्जवला योजना आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही कहा कि इस देश में सभी भाई-भाई है। हम सभी का एक ही लक्ष्य है। सबका विकास सबका साथ। बैठक का संचालन अल्पसंख्यक मौर्च के जिलाध्यक्ष इमाम कुरैशी ने किया। इस दौरान जितेन्द्र सिंह जादौन, जागेन्द्र सिंह शिशोदिया, नीरू देवी सविता, रघुर्वर दयाल वर्मा, तौहीद कुरैशी, शिव कुमार सोनी, सलीम भाई, रफीक भाई आदि मौजूद रहे।

<iframe src=”https://www.youtube.com/embed/SNBGJZ3O5kM?autoplay=1&amp;mute=1″ width=”420″ height=”315″>
</iframe>

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh