फिरोजाबाद/23 मार्च/सू0वि0 जिला कार्यक्रम अधिकारी आभा सिंह ने बताया कि पोषण पखवाडे के अन्तर्गत जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड पर एक जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया इस कैम्प मंे स्वास्थ्य विभाग एवं महिला कल्याण विभाग के प्रतिनिधि एवं आई0सी0डी0एस0 विभाग की ओर से बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविका एवं आॅंगनबाडी कार्यकत्रियांे के साथ 06 वर्ष आयु तक के बच्चे, किशोरियाॅं एवं महिलाआंे व जन सामान्य द्वारा प्रतिभाग किया गया।
आॅंगनबाडी कार्यकत्रियांे द्वारा पुष्टाहार, स्थानीय सब्जियांे से बने विभिन्न पोैष्टिक व्यंजनांे की रेसिपी का प्रदर्शन किया गया इसी के साथ बच्चांे के माता-पिता को उपरी आहर सही समय गुणवत्ता, मात्रा तथा भोजन की आवृत्ति आदि विषय पर चर्चा की गयी तथा माताआंे को जागरूक किया गया तथा उनको खाद्य पदार्थांे तथा आई0एफ0ए0 का नियमित सेवन करने हेतु प्रेरित किया गया। आयोजित जागरूकता कैम्प के दौरान अति कुपोषित बच्चांे के परिवारांे को पोषण वाटिका लगाने हेतु प्रेरित किया गया। किशोरी बालिकाआंे को भी आयरन युक्त खाद्य पदार्थांे तथा आई0एफ0ए0 का नियमित सेवन करने हेतु प्रेरित किया गया तथा किशोरी बालिकाआंे ाके गुड व चना की महत्ता को बताते हुये गुड एवं चने का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया।
योग सत्र के माध्यम से स्वस्थ्य एवं निरोग रहने एवं कुपोषण से बचाव हेतु एक बेविनार का आयोजन किया जायेगा तथा आॅंगनबाडी केन्द्रांे पर अन्नप्राशन की गतिविधि का आयोजन किया जायेगा। दिनाॅंक 24-3-2021 को जिला चिकित्सालय स्थित भारतीय रेडक्रास सोसाइटी के प्रागण मंे किशोरी बालिकाआंे, महिलाआंे तथा 06 वर्ष आयु तक के बच्चांे के लिय हैथ्ल एवं स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया जायेगा।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh