ब्रहा्कुमारी ईश्वरीय विवि पर हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन
करीब 25 भाईयों ने उत्साह के साथ स्वेच्छा से किया रक्तदान
सेंटर संचालिका सरिता बहन ने कहा अनेकानेक आत्माओं का हो भला इसलिये किया यह कार्यक्रम
डा. पूनम बंसल ने कहा यह पुण्य का कार्य, समय पर करते रहे ब्लड डोनेट
फिरोजाबाद-प्रजापिता ब्रहा्रकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा कैला
देवी मंदिर के पास स्थित सेंटर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 25 भाईयों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुये सेंटर संचालिका सरिता बहन ने बताया कि ये संस्था समय समय पर अनेक प्रकार के ऐसे कार्यक्रमों को आयोजित करती रहती है जिससे कि अनेकानेक आत्माओं का भला हो, युवा प्रभाग की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें जनवरी मास, फरवरी मास भी बनाया था मार्च मास कान्फिडेंस व इनकरेज माह के रूप में मनाया जा रहा है। उसी उपलक्ष्य में ब्लड डोनेट कार्यक्रम रखा गया है। बताया कि अपनी क्लास में अन्य लोगों की मदद के लिये रक्तदान शिविर को लेकर कहा तो करीब 25 भाईयों ने रक्तदान को रजामंदी दी। बताया कि ब्लड डोनेट कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यही है कि अधिक से अधिक शारीरिक व मानसिक किसी भी प्रकार से मदद कर सके उतना ही अधिक करें इसी उददेश्य को लेकर यह कार्यक्रम रखा गया है। आगे भी समय समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करते जायेंगे। वहीं मुख्य रूप से मौजूद डा. पूनम बंसल ने बताया कि यह बहुत ही पुण्य का कार्य है ब्लड डोनेट तो समय समय पर करते रहना चाहिये, जीवनदायिनी चीज है, जैसे लोगों में
भांतियां होती हैं ब्लड नहीं देना चाहिये, ऐसा कुछ नहीं होता, एक स्वस्थ शरीर भी महीने में एक बार ब्लड दे सकता है, ये ब्लड आवश्यकता पड़ने पर किसी की जान बचा सकता है, जिसको जरूरत होती है वही समझ सकता है, समाज में जागरूकता फैल रही है लेकिन थोड़ा और जागरूकता फैलने की जरूरत है, ताकि समय से लोगों तक ब्लड पहुंच सके और उनकी जान बचाई जा सके।