ट्रेन के कोच में आग लगने की सूचना पर मॉकड्रिल थाना जीआरपी टूण्डला जंक्शन अनुभाग-आगरा दिनांक-23.03.2021
श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवे, आगरा महोदय के आदेश निर्देशों के क्रम में श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक महोदय रेलवे इटावा के पर्यवेक्षण में टूण्डला जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ” ट्रेन के कोच में आग लगने की सूचना ” पर त्वरित कार्यवाही मॉकड्रिल की गई | आज दिनांक 23/03/2021 को समय 12:55 बजे दूरभाष द्वारा ईएमयू ट्रेन के जनरल कोच में आग लगे होने की सूचना प्राप्त हुई | उक्त सूचना पर सभी संबंधित अधिकारियों,सिविल पुलिस/ रेलवे कंट्रोलर टूण्डला जंक्शन , फायर सर्विस , एंबुलेंस , आरपीएफ व डाँग स्कावड आदि को अवगत कराते हुए प्रभावित ट्रेन के आगमन स्थल प्लेटफार्म नंबर 5 पर आकर जीआरपी /आरपीएफ/फायर सर्विस/रेलवे अधि0/कर्म0गण के साथ संयुक्त रुप से कवर किया गया तथा ट्रेन के आगमन पर मौके पर उपलब्ध आग बुझाने के संसाधनों का उपयोग करते हुए फायर सर्विस की मदद से ईएमयू ट्रेन के जनरल कोच में लगी आग को बुझा कर ट्रेन के प्रभावित कोच को ट्रेन से अलग कर निरीक्षण किया | आग से प्रभावित कोच में 02 व्यक्ति घायल अवस्था में मिले जिन्हे तत्काल फ्रस्टऐड उपचार देकर थाने की गाडी/मौके पर मौजूद एम्बूलेन्स के माध्यम से अस्पताल एडमिट कराया गया | उक्त कार्यवाही के दौरान घटना वाले कोच के आस पास प्लेटफार्म को पूरी तरह से यात्रियों से खाली कराया गया | उक्त कार्यवाही के दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग-आगरा श्री मौहम्मद मुस्ताक व श्रीमान मण्डल यातायात प्रबन्धक रेलवे श्री जे संजय कुमार व श्रीमान सहायक यातायात प्रबन्धक महोदय श्री विराठ मित्रा रेलवे स्टेशन टूण्डला जं0 व श्रीमान सहायक कमांडेन्ट आरपीएफ रेलवे स्टेशन टूण्डला जं0 श्री इंदु प्रकाश व श्रीमान स्टेशन अधीक्षक रेलवे स्टेशन टूण्डला जं0 श्री सुजीत कुमार सिंह व श्रीमन अग्निशमन अधिकारी टूण्डला श्री जगवीर सिंह मय फोर्स मय फायर सर्विस व आग नियऩ्त्रण करने व वुझाने वाले उफकरणों के साथ व आरपीएफ टूण्डला पोस्ट प्रभारी निरीक्षक श्री अमित यादव मय फोर्स व थाना जीआरपी टूण्डला जं0 प्रभारी निरीक्षक श्री योगेन्द्र यादव मय फोर्स एवं समस्त आलाधिकारी/कर्म0गण जीआरपी/आरपीएफ/रेलवे/मेडीकल टीम रेलवे स्टेशन टूण्डला जं0 मौजूद रहे । उक्त कार्यवाही के दौरान सभी अधि.एवं कर्म.गण का कार्य बहुत अच्छा रहा |