फिरोजाबाद। आॅल इण्डिया मजदूर महासंघ की एक बैठक कैम्प कार्यलय पर आयोजित हुई। जिसमें संघ के संस्थापक अध्यक्ष शाहित हुसैन ने मजदूरों को जनकारी देते हुए कहा कि सरकार के द्वारा भवन निर्माण योजना की तरह ही श्रम विभाग के द्वारा कैंप लगाकर सभी मजदूरों के निःशुल्क लेवर कार्ड बनाये जा रहे है। उन्होने सभी मजूरों से कैंप में पहुंच कर अपना लेवर कार्ड बनबाने की अपील की है। जिससे सभी मजदूरों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। साथ ही उन्होने हर वार्ड में कैंप लगा कर लेवर कार्ड बनाने की मांग की है। इस दौरान कमलेश वर्मा, दिलदार, अबरार, मुकेश, शादक, अफील उपस्थित रहें।
About Author
Post Views: 224