फिरोजाबाद। जनता की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु सदर विधायक द्वारा एक ही छत के नीचे जनकल्यानार्थ शिविर का आयोजन ओम शिव पब्लिक स्कूल शांति नगर आशाबाद में किया गया।
सोमवार का सदर विधायक मनीष असीजा ने जन कल्याण शिविर में 338 नए श्रमिक पंजीकरण, 49 बृद्ध पेंशन, 35 दिव्यांग प्रमाण पत्र, 08 विधबा पेशन, 38 प्रधानमंत्री आवास के फार्म भरवाए गए। इसके अलावा 450 आधार कार्ड हेतु फार्म, आय जाति मूल निवास के 4 फार्म ऑनलाइन कराए, 02 कन्या सुमंगला लाभान्वित, 09 दिव्यांग पेंशन, 05 ट्राई साइकिल आवेदन, 49 आयुष्मान कार्ड, 08 नए राशनकार्ड, 56 संशोधन, 23 बिद्युत बिल संशोधन ठीक करवा गए। शिविर में सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी के अलावा भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 851