फिरोजाबाद। प्रदेश सरकार के सफलतम चार वर्ष पूर्ण होनें के उपलक्ष्य में ‘‘मिशन शक्ति‘‘ के अन्तर्गत जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड में मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिला सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, सेल्फ डिफेन्स व एन्टीरोमियों स्क्वाड आदि के सम्बन्ध में विशेष जानकारी प्रदान की गई। साथ ही सरकार द्वारा चार वर्षो में किये गये कार्यो के बारे में महिलाओं को जागरूक किया।
विकास खण्ड अरांव में राज्य महिला आयोग की सदस्या व अध्यक्ष, नगर पंचायत सिरसागंज सुमन चतुर्वेदी ने प्रत्येक विकास खण्डवार राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अन्तर्गत महिला स्वयं सहायता समूह के 10-10 लाभार्थियों को सम्मान पत्र, 20-20 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्मान पत्र, 05-05 बीसी सखी को सम्मान पत्र, 25-25 लाभार्थियों को कन्या सुमंगला योजना के स्वीकृति पत्र, 25-25 महिलाओं को निराश्रित महिला पेंशन के स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। इस प्रकार जनपद के 09 विकास खण्डों में 315 महिलाओं को सम्मानित व 450 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। साथ ही विकास खण्ड शिकोहाबाद में बालिकाओं की पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें बालिकाओं द्वारा ‘‘मिशन शक्ति‘‘ अभियान पर पेंटिंग बनाकर गणमान्य अतिथियों को भेंट की गयीं व पेन्टिंग बनानें वाली बालिकाओं को सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। विकास खण्ड शिकोहाबाद में भगवानदास शंखवार, भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी आभा सिंह मौजूद रही।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh