जिलाधिकारी के आदेश पर दौड़ी टीम 

होली का त्योहार आते ही मिलाबट खोरी के खिलाफ जिलाधिकारी के आदेश पर दौड़ी टीम दूध संग्रह केंद्र पर छापेमारी लिए सैम्पल पूर्व में कई बार छापेमारी हुई मुकदमा दर्ज हुए बसूली के बाद कोई कार्यवाही नही त्यौहार को देख विभाग भी कमाई को मैदान में उतर पड़ा है

फ़िरोज़ाबाद शिकोहाबाद के रेलवे स्टेशन रोड पर छापेमारी दाताराम मार्केट में दूध संग्रह केंद्र पर आज खाद विभाग ने छपमार कार्यवाही की दूध के सैम्पल लिए गए गांव से आने बाले दूध में वर्फ़ डालने के मामले को मिलाबट की श्रेणी में माना है दूध के सैम्पल लेकर लेब को भेजा है ताकि जाँच के बाद कार्यवाही होगी

खाध विभाग द्वारा कई बार छापेमारी की सिंथेटिक दूध पकड़ा रिपोर्ट दर्ज हुई लेब ने दूध के सैंपल फेल किये लेकिन कार्यवाही के नाम पर कुछ नही


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh