जनपद फिरोजाबाद में पहली बार इतना भव्य, बाबा का दरबार सजाया गया

शहर फिरोजाबाद में बाबा श्री खाटू श्याम नरेश बाबा का दरबार एवं भजन संध्या बहुत ही धूमधाम से आयोजित की गई, इससे पूर्व बाबा के दरबार में पहुंचने से पहले भव्य उनकी झांकी एवं बारात निकाली गई, तत्पश्चात सभी भक्तजनों को प्रसाद वितरण किया गया ,इसके उपरांत साए 8:00 बजे से बाबा का दरबार जी आर प्लाजा स्टेशन रोड फिरोजाबाद में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य रूप से पूरे भारत में सुप्रसिद्ध , कजरारे तेरे मोटे-मोटे नयन बाले श्री मनोज शर्मा एवं उनके सहियोग कलाकारों द्वारा विशेष प्रस्तुति दी गयी, कार्यक्रम साए 8:00 बजे से प्रारंभ हुआ और मध्य रात्रि के बाद ही चलता रहा ,जिसमें भक्तों ने बहुत भाव विभोर होकर बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ,एवं श्री खाटू श्याम बाबा के जयकारे के साथ-साथ भक्ति संगीत के गानों एवं भजनों पर नृत्य भी किया, कार्यक्रम में विशेष तौर से मुख्य अतिथि के तौर पर मनीष असीजा सदर विधायक फिरोजाबाद, एवं श्री मयंक भटनागर किड्स कॉर्नर स्कूल, ने सभी भक्त जनों के साथ साथ विशेष रूप से सहयोग किया ,आप ही देख लीजिए कैसे भक्त भावविभोर हो गए श्री खाटू श्याम बाबा के दरबार मैं, विशेष तौर पर श्री मयंक भटनागर ने यह भी कहा कि ऐसे कार्यक्रम हर वर्ष फिरोजाबाद में होने चाहिए जिससे लोगों में भगवान के प्रति आस्था सदैव बनी रहे क्योंकि आजकल के बच्चे पाश्चात्य शैली के शिकार हो रहे हैं और अपने देश और अपने माता-पिता एवं अपने देवी देवताओं का का मान सम्मान एवं पूजा अर्चना करना भूल गए हैं, उनका यह भी कहना था कि हर वर्ग के लोगों को, हर जाति के लोगों को इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए …..


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh