फिरोजाबाद। रविवार युवा वाहिनी गौ प्रकोष्ठ की एक बैठक एस.आर ज्ञानेश्वरी इंटर काॅलेज आसफाबाद पर आयोजित हुई। बैठक में हिंदूवादी पं. हर्देश शर्मा ने सभी मंदिरों के महंत व पुजरियों से अपील करते हुए कहा कि नवरात्री तक सभी मंदिरों में विशेष समुदाय के लोगों का प्रवेश वर्जित का बार्ड लागाये। तकि ऐसे लोग मंदिरों में आकर हमारी बहन बेटियों के साथ छेडछाड, जेबकटी और चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम ना दे सके। उन्होने कहा कि मंदिरों में बोर्ड लगाने का कार्य युवा वाहिनी के पदाधिकारियो द्वारा जल्द ही शुरू किया जायेगा। बैठक का संचालन विपिन वित्थरिया ने किया। इस दौरान जिला प्रभारी तरूण उपाध्याय, दिनेश भारद्वाज, सुभाष चन्द्र, अनूपकृष्ण राजौरिया, ब्रजेश यादव, जिम्मी राठौर, अनूप, नेकपाल, सीटू, भोला चक, ओमप्रकाश, रामू राठौर, विकास राठौर, मोनू, नरेश, राहुल उपाध्याय आदि लोग मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media