फिरोजाबाद। सपा एमएलसी ने हाथबन्त व्लाॅक के ग्राम प्रथ्वीपुर में पुलिस के सिपाही स्व. ग्रीश चन्द्र यादव की तृतीय पुण्यतिथि पर उनकी मूर्ति का अनवारण किया।
एमएलसी डा. दिलीप यादव स्व. ग्रीश चन्द्र यादव की पुण्यतिथि के अवसर पर कहा कि वह एक ईमानदार एवं अच्छे स्वभाव की धनी व्यक्ति थे। उनकी ईमानदारी की चर्चा आज भी गांव की हर चैपाल पर होती है। वह पुलिस विभाग में कार्य करने के साथ-साथ लोगों की सेवा में भी आगे रहते थे। कार्यक्रम का संचालन सतीश चन्द्र यादव ने किया। इस दौरान जसराना के पूर्व सपा प्रत्याशी शिव प्रताप यादव, आरूण कुमार, डा. मनोज यादव, सपा छात्र सभा प्रदेश सचिव जगमोहन यादव, राजेन्द्र यादव, राजेन्द्र यादव, आशीष यादव, अशफाक खां, कल्लू यादव, विजय यादव आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 278