फिरोजाबाद। सदर विधायक मनीष असीजा द्वारा छह दिवसीय जन कल्याण शिविर का आयोजन रविवार को ज्ञान सरोवर इंटर काॅलेज रसूलपुर में किया गया। शिविर में राशन कार्ड, आधार कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, विद्युत संबंधी समस्या समाधान, कन्या सुमंगला योजना, आयुष्मान कार्ड, श्रमिक पंजीयन, बैंक में खाता खुलवाना आदि योजनाओं की जानकारी एवं फार्म भरवाएं गए। इस दौरान सीएमओ नीता कुलश्रेष्ठ, विद्युत विभाग के एसई अजय अग्रवाल, एसडीएम सदर, सहायक श्रम आयुक्त, एक्सईएन विद्युत अरविंद पांडे, समाज कल्याण अधिकारी प्रज्ञा शंकर तिवारी, दिव्यांग कल्याण अधिकारी जितेंद्र कुमार के अलावा भाजपा कार्यकर्ता राधेश्याम यादव, राजेंद्र बौहरे, सुनील शर्मा, सत्यबीर गुप्ता, प्रकाश भारद्वाज, पूर्व पार्षद प्रमोद बघेल, मंडल अध्यक्ष मनीष राठौर, निर्मल शर्मा, केशवदेव शंखवार, विकास राजपूत, त्रिलोकी कुशवाह, पार्षद आनंद अग्रवाल, श्याम सिंह यादव, हाजी फिरोज, हरिओम वर्मा, प्रमोद राजौरिया, श्यामसुंदर राठौर, श्याम गुप्ता पूर्व सभासद, मुकेश राजपूत, राधा शंखवार अमित गुप्ता, संजय कुशवाह, पंकज अग्रवाल, धीरज पाराशर, धर्मवीर अरोरा आदि मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh