क्या सिर्फ नाम के लिए लगा है ट्यूबवेल, पानी की सप्लाई निल, दिन भर होता ताश का खेल

नगर निगम क्षेत्र वार्ड नम्बर 12 नई आबादी रैना बिजली घर के वाशिंदों ने। बयां किया हाल

कहा क्षेत्रीय पार्षद मनोज शंखवार ने भी शिकायत पर नहीं दिया ध्यान

फ़िरोजाबाद-नगर निगम क्षेत्र वार्ड नम्बर 12 नई आबादी रैना बिजली घर के पास स्थित ट्यूबवेल पर पानी की सप्लाई नियमित समय अनुसार नहीं दी जाती, जिससे आसपास के लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उक्त पीड़ा यहां के क्षेत्रीय वाशिंदों ने मीडिया के समक्ष व्यक्त की, और यह तक बताया कि ट्यूब्वेल पर पूरे दिन ताश खेलने वाले लोगो का जमावड़ा रहता है। ट्यूबवेल ऑपरेटर अपनी ड्यूटी जिम्मेदारी से नहीं निभा रहा, इसके अलावा क्षेत्रीय पार्षद मनोज शंखवार को भी अवगत कराया गया, पर कोई निदान नहीं हुआ यहां की समस्या का, यहां तक कि सुपरवाइजर ने भी इस समस्या को संज्ञान लेने के बाद कोई प्रयास नहीं किया। ऐसे में अब किससे शिकायत करें और कैसे होगा निदान, लोगो मे यहां के निवासी कृष्णकांत का कहना था कि पानी की यहां काफी समस्या है जिससे निजात दिलाई जाए। यहीं की निवासी बैजन्ती देवी ने कहा ट्यूबेबल ऑपरेटर का ही पता नहीं रहता कहाँ है यहां ताश खेलते रहते है लोग। ऐसे में नगर निगम अधिकारी आखिर कब सुध लेंगे यहां कि, क्योंकि आगे गर्मी के और तपिश वाले दिन आने वाले है ऐसे में पेयजल की किल्लत क्षेत्रीय वाशिंदों को परेशान कर रही है।


About Author

Join us Our Social Media