फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर क्षेत्र में एक बालक की टैंक में गिरकर मौत हो गई। बालक की मौत से क्षेत्र में कोहराम मच गया।
थाना रसूलपुर क्षेत्र शांति नगर निवासी हिमांशु (4वर्ष) पुत्र सुनील कुमार शुक्रवार की शाम घर के बाहर खेल रहा था। खेलते खेलते वहां टैंक में गिर पड़ा। उसके टैंक में गिरते ही वहां मौजूद बच्चों ने शोर मचाया। पता चलते ही वहां काफी लोग एकत्रित हो गए। परिवार के लोग भी वहां आ गए। लोगों ने काफी मशक्कत के बाद बालक को टैंक से बाहर निकाला। तब तक काफी देर हो चुकी थी। टैंक में गिरने से बालक की मौत हो गई। बालक की मौत का पता चलते ही वहां सन्नाटा पसर गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर थाना पुलिस पहुंच गई। पुलिस की माने तो परिवारीजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। सुनील मूल रूप से थाना उत्तर के क्षेत्र रका रहने वाला है। वह चूड़ी के कारखाने में काम करता है। कुछ दिनों से वह शांति नगर निवासी वीरपाल के मकान में किराए पर रह रहा है। पिता ने बताया खेलते-खेलते उसका बेटा टैंक में गिर गया। मकान मालिक घर में लैट्रिन बनवा रहा है। उसके लिए टैंक खुलवाया था। उसी में गिर कर बालक की मौत हो गई। बालक की मौत से क्षेत्र में मातम सा छाया हुआ है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh